राज्य
01-Jul-2025


गोंडा (ईएमएस)। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के कैमरामैन नितेश तिवारी (22) की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बीती देर रात करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बांसगांव निवासी नितेश तिवारी राज्यमंत्री दानिश आजाद के निजी कैमरामैन के तौर पर कार्य कर रहे थे। सोमवार की रात वह अपनी वैगन आर कार से अपने गांव लौट रहे थे। जब वह जहांगिरवा रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचे तो क्रॉसिंग बंद थी।’ क्रॉसिंग के समीप पहुंचने पर वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही नितेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जितेन्द्र 01 जुलाई 2025