राज्य
01-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी इंदौर का 13 वां दीक्षांत समारोह आगामी 12 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। डायरेक्टर सुहाष जोशी द्वारा समारोह की रूपरेखा और तैयारियों के लिए बैठक लें रहे हैं। आगामी दो-तीन दिनों में कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित कर ली जाएगी। दीक्षांत समारोह में उद्योगपतियों और अन्य विशेष हस्तियों की भी सहभागिता रहेगी। समारोह को लेकर कमांडर सुनील कुमार ने बताया कि इस 13 वें दीक्षांत समारोह के लिए विशेष रूप से तैयारियां की जा रही है, जिसकी समीक्षा बैठक खंडवा रोड स्थित कैंपस में आयोजित की गई है।समारोह में तकरीबन 800 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। अलग अलग श्रेणियों के 11 टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025