राज्य
01-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) की प्रदेश इकाई की इंदौर में संपन्न हुई एजीएम में पदाधिकारियों का भी निर्वाचन हुआ जिसमें अमोल कटारिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं मनिंदर सिंह अरोरा सचिव, अनिल कुमार बाथमी कोषाध्यक्ष चुने गए। एजीएम में ही नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए पदभार सौंपा गया। नवनियुक्त अध्यक्ष कटारिया ने बताया कि टाफी ने छह साल पहले 2019 में मध्यप्रदेश चेप्टर की स्थापना की थी और आज यह प्रदेश के ट्रेवल एजेंट्स का प्रमुख संगठन बन चुका है। टाफी के देश भर में 1750 से ज्यादा सदस्य हैं, जिनमें से 1300 मेंबर्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आएटा) से एक्रिडिएटेड एजेंट्स हैं। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025