राज्य
01-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस बड़े ही श्रद्धा और सेवा भावना के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सकों के निःस्वार्थ योगदान और मानवीय संवेदनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों की समाज सेवा में भूमिका और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “डॉक्टर केवल चिकित्सा विशेषज्ञ नहीं, बल्कि मानवता के सच्चे सेवक होते हैं। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर हम इस बात का संकल्प लेते हैं कि हम हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। एम्स भोपाल का लक्ष्य ऐसे चिकित्सकों को तैयार करना है जो न केवल ज्ञान में श्रेष्ठ हों, बल्कि संवेदनशीलता और सेवा भाव में भी अग्रणी हों।” कार्यक्रम के माध्यम से महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर चिकित्सकीय सेवाओं में सहानुभूति, ईमानदारी और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। इस आयोजन में एम्स भोपाल के संकाय सदस्य, रेज़िडेंट डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज के प्रति निरंतर सेवा देने का सामूहिक संकल्प दोहराया। हरि प्रसाद पाल / 01 जुलाई, 2025