मुस्तैदी से डेंगू नियंत्रण के लिए दिए निर्देश भोपाल (ईएमएस)। राष्ट्रीय वाहक जनित कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव द्वारा किया गया। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनोज निगम द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा समस्त आशा सुपरवाइजर को वेक्टर जनित बीमारियों की जानकारी देते हुए डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए जिससे क्षेत्र मे डेंगू नियंत्रण में विशेष प्रयास लक्षित हो। ग्रामीण क्षेत्र में आशा द्वारा लार्वा सर्वे करने के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लार्वा सर्वे कर रही टीम के साथ एडीज मच्छर की ब्रीडिंग साइट्स जैसे कंटेनर, बेकार पड़े टायर,नारियल के खोल, कबाड़ा, अनुपयोगी सामान आदि भी देखे जाएं, क्योंकि एडीज मच्छर एक कंटेनर ब्रीडर है। इस दौरान सभी को बताया को हर सप्ताह में जमा पानी बदले, खुले में पानी न रखे। मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम वर्ष 2030 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्विलेंस को बढ़ाने हेतु भी निर्देशित किया गया। कार्यशाला में जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती रूचि सिलाकारी, मलेरिया निरीक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाँधी नगर के प्रभारी सतीश तिवारी उपस्थित रहे। मलेरिया अधिकारी द्वारा लैब निरिक्षण एवं रिकॉर्ड चैक की कार्यवाही भी की गई। धर्मेन्द्र, 01 जुलाई, 2025