हाथरस (ईएमएस)। नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में नगर पालिका परिषद की मासिक बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी की अध्यता में आयोजित की गई, जिसमें जीएसटी कार्यालय के लिए भूमि सहित चार प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई।पालिका बोर्ड की बैठक में जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण 4 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया ।जिसमें व्यापारी बंधुओं की सुविधा के लिए राज्य कर (जीएसटी) कार्यालय हेतु वाटर वर्क्स की भूमि में से 3000 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध कराये जाने , पवित्र श्रावण माह में कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु 5 पृथक स्थल चिन्हित कर शिविर के आयोजन के संबंध में, पत्थरवाली श्मशान घाट पर दाह संस्कार हेतु लकडी एवं उपले की व्यवस्था उपलब्ध करने के संबंध में तथा लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सम्पूर्ण मार्गों की मरम्मतीकरण के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। पालिका बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह के अलावा सभासद अशोक गोला, सुंदरम शर्मा, सुनील पंडित, दिनेश उपाध्याय, सुनील अग्निहोत्री, धर्मेंद्र दिवाकर, धर्मेंद्र पिप्पल, राकेश कुमार, अतुल चौधरी, हिमांशु कौशिक, रचना गोयल, बीना जैन, सूरज माहौर, रामजीलाल वर्मा आदि सभासद तथा नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 01 जुलाई 2025