राज्य
01-Jul-2025
...


:: शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की ली जानकारी :: :: ग्राम पंचायत पीपल्दा में आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण कर प्रदाय की जा रही सुविधाओं की ली जानकारी :: इन्दौर (ईएमएस)। जिला पंचायत, सीईओ सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को विकासखंड इन्दौर के ग्रामों का भ्रमण कर शासन की स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही अन्य विभिन्न शासकीय संस्थाओं का भ्रमण कर निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत तिल्लोरखुर्द के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण मध्यान भोजन वितरण के समय किया। उन्होंने भोजन ग्रहण कर रही छात्राओं से संवाद कर भोजन की गुणवत्ता परखी। साथ ही छात्रावास में निवास कर रही छात्राओं से विस्तार से चर्चा की गयी। चर्चा में छात्राओं द्वारा सुबह के समय नाश्ते में फलों की मात्रा कम होने सम्बन्धी जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी गयी। जिस पर तत्काल जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को निर्देशित कर उक्त समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रति सप्ताह कम से कम दो दिवस उक्त छात्रावास में भ्रमण कर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित छात्रावास अधीक्षिका को समस्याओं के निराकरण व भविष्य में छात्राओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्य पालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पीपल्दा में स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण कर प्रदाय की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। आरोग्य केद्र पर उपस्थित हाय रिस्क गर्भवती माताओं से केंद्र पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने हेतु प्रेरित कर शासन की समस्त योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। आरोग्य केंद्र पर उपस्थित विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (CHO) से उक्त केंद्र से ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। गेर संचारी रोगों के सबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने तथा दस्तावेजीकरण कार्य की जानकारी ली गई। उक्त के सम्बन्ध में सीएचओ से विस्तृत चर्चा की गयी व सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा। अधिक से अधिक ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रियंका टेगोर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उमेश/पीएम/01 जुलाई 2025