राज्य
01-Jul-2025


:: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा 10 वाहनों के पंजीयन निलंबित :: इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे अवैध रूप से मोडिफाई वाहन खड़े कर वाहनों से व्यवसायिक गतिविधियां कर यातायात को बाधित करने वाले वाहनों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में की गई। यातायात सुधार के संबंध में आयोजित बैठक में कलेकटर ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अवैध रूप से खड़े होकर व्यवसाय करने वाले मोडिफाई वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि विगत कुछ दिनों में उपरोक्त तरह के वाहनों पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिक निगम, रेवेन्यू विभाग और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की संयुक्त टीम ने 17 ऐसे वाहनों को चिह्नित किया। यह बिना अनुमति के जूस, आइसक्रीम, पानी, पाव भाजी आदि का व्यवसाय कर रहे थे। यह कार्यवाही मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन मानी गई, क्योंकि इन वाहनों पर दुकानों का संचालन यातायात व्यवस्था को बाधित करता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा चिन्हित इन 17 वाहनों की जानकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को भेजी गई। इनमें से 10 वाहन ऐसे पाए गए जिनका पंजीयन इन्दौर में था। इन सभी वाहनों के पंजीयन निलंबित किये गये। इनमें MP09S6622, MP09LR3199, MP09LQ2737, MP09LP1160, MP09LP2928, MP09LP3357, MP09BA6308, MP09LQ6316, MP09LP5345 तथा MP09LP2138 वाहन शामिल है। शेष 7 वाहनों के पंजीयन अन्य जिलों में पंजीकृत होने के कारण संबंधित कार्यालयों को पत्र भेजे गये हैं। यदि वाहन स्वामी नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं और भौतिक सत्यापन नहीं कराते है तो उनके पंजीयन मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 55(5) के अंतर्गत निरस्त किए जाएंगे। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मुख्य सड़कों पर ऐसे अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ती हैं, इसलिए इस प्रकार की गतिविधियों से बचा जाए। उमेश/पीएम/01 जुलाई 2025