राज्य
01-Jul-2025


रांची(ईएमएस)।03 जुलाई को रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर के होने वाले लोकार्पण को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह राँची के सांसद संजय सेठ के द्वारा मंगलवार को अपने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान राँची के विधायक सीपी सिंह और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल भी उपस्थित रहे।संजय सेठ ने इस दौरान कहा कि राँची में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक सपने के पूरा होने जैसा है। रातू रोड सहित राँचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा कर दिया है। अब यह राँची वासियों की जिम्मेदारी है कि इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अनुरोध किया है कि 558 करोड़ रुपये की लागत से मिले इस सौगात के लोकार्पण के अवसर पर नितिन गडकरी का ऐतिहासिक अभिनंदन करें। संजय सेठ ने कहा कि ओटीसी ग्राउंड में 11 बजे आयोजित लोकार्पण समारोह और सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुँचें। कर्मवीर सिंह/01जुलाई/25