तहसील दिवस पर 60 शिकायते मिली, अधिाकांश का हुआ निस्तारण हरिद्वार (ईएमएस)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में लक्सर के तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा करीब 60 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई। जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। तहसील दिवस में मुख्यतः राजस्व विभाग, चकबन्दी, अतिक्रमण, जल भराव,कब्जा तथा नालों की सफाई आदि से सम्बन्धित थीं। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो हस्तान्तरित की जा रही शिकायतो का संज्ञान लेते हए सभी शिकायतें को एक सप्ताह में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी विशेषकर राजस्व तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारी सरकारी भूमि सर्वे कर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को एक माह के भीतर अतिक्रमणमुक्त कराना सुनिश्चित करें और यदि किसी प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने की आवश्यकता है तो मुकदमा भी दर्ज कराया जाये। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की ज्यादा शिकायतों वाले क्षेत्रों में स्पेशल टीम गठित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। डीएम ने अघोषित विद्युत कटौती की समस्या का स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि किसी भी स्थान पर अघोषित विद्युत कटौती न की जाये तथा कटौती से सम्बन्धित सूचनाएं सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने के बाद ही कटौती की जाये। जिलाधिकारी ने गुरसाब सिंह की भूमि अतिक्रमण से सम्बन्धित फाइल जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। सतेन्द्र ने सीएसआर मद के कार्यों में डुप्लीकेसी की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को तत्काल जांच कर, जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तहसील परिसर में दिव्यांग व्यक्ति हेतु व्हील चेयर न होने सभी तहसील, ब्लॉक सहित महत्वपूर्ण कार्यालयों में व्हील चेयर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने विनोद कुमार की भूमि घोटाले से सम्बन्धित शिकायत की तुरन्त जांच करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिये। एक शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिये कि झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ भविष्य में एक्शन लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्सर तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें अतिक्रमण ओर कब्जे को लेकर आई है जिसको लेकर पटवारी, कानूनगो और अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता अपनी शिकायत लेकर आते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये, उन्होंने सभी अधिकारियों को मुसतैदी से कार्य करने के निर्देश दिए, जो कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। तहसील दिवस में ईश्वरपाल सिंह ने प्रहलादपुर में नाले के सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, मुनीराम पुत्र रामलाल ने विवाह पंजीकरण को संशोधन के लिए शिकायत की,राजकुमार फौजी ने सूखे पेड़ों को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। चांदपोल सिंह ने क्षेत्र में अवैध शराब के बिक्री रोकने के लिए शिकायत की, ब्रह्मपाल पुत्र कालू ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की,राजपाल सिंह ने लक्सर केहड़ा मार्ग से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की,कमल नारायण सिंह ने नेक की सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कुर्बान अली ने कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को लेकर शिकायत की। पंकज कुमार ने खतौनी में नाम दर्ज कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। श्याम सिंह ने जोहड़ की भूमि पैमाईश कराने की मांग की। सतेंद्र कुमार ने ग्राम पंचायत अखबर खुर्द में सीएसआर फंड के पैसे जांच कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ,एसपी देहात शेखर सुयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, डीएसओ तेजबल सिंह, सीओ लक्सर नताशा सिंह, तहसीलदार प्रताप सिंह चैहान आदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 जुलाई 2025