हरिद्वार (ईएमएस)। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उपशाखा ऋषिकुल और गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय द्वारा तीन घंटे का कार्य बहिष्कार उपस्थिति दर्ज कर किया गया। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के कर्मचारियों और चिकित्साधिकारियों ने आज परिसर निदेशक ऋषिकुल कार्यालय में तालाबंदी कर कार्यालय के बाहर अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी पांच माह का वेतन और कर्मचारियों का स्थाई समाधान नहीं किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन जारी करने का निर्णय लिया। धरना प्रदर्शन करते हुए डा शैलेन्द्र एवं डा शोभित ने कहा कि लगभग पांच माह होने वाले हैं अधिकारी और कर्मचारियों का सब्र बर्दाश्त के बाहर चला गया स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, सभी अधिकारी कर्मचारी अगर आज 01 जुलाई को कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो 03 जुलाई से ओपीडी, चिकित्सालय, ओटी सभी बंद कर पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसका समस्त उत्तरदायित्व शासन और विश्विद्यालय प्रशासन का होगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा अध्यक्ष छ=पाल, गुरुकुल अध्यक्ष ताजबर सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा आगे बढ़ाया गया कदम वापस नहीं होगा, अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी, अगर ठोस फैसला नहीं हुआ तो कर्मचारियों को उच्च न्यायालय की शरण लेने में भी परहेज नहीं होगा। राजकीय कर्मचारियों का ये हाल विश्विद्यालय प्रशासन के कारण हुआ है कर्मचारी इनके खिलाफ ही न्यायालय जाकर इनकी सारी पोल खोलने का काम करेंगे। धरना प्रदर्शन तालाबंदी में डा. अनूप गक्खड़ पूर्व कुलसचिव, डा. शैलेन्द्र, डा. शशिकांत तिवारी, डा. सुरेश चंद्र, डा. शोभित, डा. प्रवेश तोमर, डा. वेद भूषण, डा. अंजली, डा. सीमा, डा. कीर्ति, डा. ऊषा शर्मा, दिनेश लखेड़ा, छत्रपाल सिंह ताजबर सिंह, मनीष पंवार, राकेश चंद्र, अनिल कुमार, विनोद कुमार, राजू कश्यप, ज्योति नेगी, लोकेंद्र सिंह, मनोज पोखरियाल, सुमंत पाल, अमित कुमार, अरूण कुमार, दीपक, सतीश, बाला देवी, नीलम बिष्ट, पुष्पा, ममता पाल, कमलेश बृजेश, ईशा, डोली, विमला देवी, केलशो, अंकित, अरूण, रोहन, अरूण कुमार इत्यादि शामिल रहे। (फोटो-14) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/01 जुलाई 2025