02-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में अपनी एक दबी हुई ख्वाहिश भी जाहिर की। उनसे जब पूछा गया कि वह एक अभिनेत्री के तौर पर अब आगे क्या करना चाहती हैं, तो ‘दबंग’ फेम सोनाक्षी ने कहा कि वह अब ऐसे किरदार की तलाश में हैं जो उन्हें नए सिरे से चुनौती दें और स्क्रीन पर एक अलग अंदाज में पेश करें। सोनाक्षी ने साफ कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करना चाहतीं जो वह पहले कर चुकी हैं या जो वह अपनी नींद में भी कर सकती हैं। वह चाहती हैं कि उनका अगला किरदार उन्हें सचमुच में नई चुनौती दे और उनके कंफर्ट जोन से बाहर ले जाए। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वह पिछले कई सालों से अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण किरदारों का चुनाव कर रही हैं। सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें नई चीजें करना हमेशा से अच्छा लगता है और इसमें उन्हें काफी मजा भी आता है। इसी बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी पीरियड ड्रामा या बायोपिक में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले हीरामंडी जैसी पीरियड ड्रामा सीरीज जरूर की है लेकिन बायोपिक करने का अनुभव अभी बाकी है। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें बायोपिक का हिस्सा बनना बहुत पसंद आएगा और वह इस दिशा में जरूर काम करना चाहेंगी। इस बीच सोनाक्षी ने अपनी 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल का हिस्सा न होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी अब शायद किसी और दिशा में जा रही है और इसमें नए किरदार जोड़े गए हैं। सोनाक्षी ने कहा कि वह इस बदलाव को पूरी तरह से समझती हैं और उसका सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि अब वह प्रोफेशनल तरीके से सोचती हैं और इतने साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद ये बातें समझ आ जाती हैं। सोनाक्षी ने कहा कि यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है और इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ता। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर भी दिखाई देंगे। गौरतलब है कि 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवगन, संजय दत्त और जूही चावला ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। अब इसके सीक्वल में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। सुदामा/ईएमएस 02 जुलाई 2025