नई दिल्ली (ईएमएस)। अहमदाबाद विमान हादसे के कुछ ही दिनों बाद, 14 जून को एयर इंडिया का एक और विमान, बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। यह विमान दिल्ली से विएना के लिए उड़ान भर रहा था और टेकऑफ के तुरंत बाद 900 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिरने लगा। पायलटों को तुरंत वॉर्निंग मिली और उन्होंने समय रहकर विमान को संभाल लिया, इससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी तब सामने आई जब फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच की गई। 14 जून को एयर इंडिया की उड़ान सुबह 2 बजकर 56 मिनट पर दिल्ली से विएना के लिए उड़ान भरी थी। तब दिल्ली में खराब मौसम था और लगातार बिजली चमक रही थी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में समस्याएँ आने लगीं। विमान को चेतावनी मिली। इसका मतलब था कि विमान 900 फीट की ऊंचाई से तेजी से नीचे गिर रहा था। सौभाग्य से, पायलटों ने स्थिति को संभाला और विमान को सुरक्षित रूप से विएना तक ले गए। इसके बाद यह विमान दूसरे क्रू मेंबर्स के साथ टोरंटो भी गया। शुरुआत में सिर्फ उड़ान के दौरान कुछ गड़बड़ियों की बात सामने आई थी। हालांकि, बाद में जब अधिकारियों ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर खंगाला, तब कई गंभीर बातें सामने आईं। डीजीसीए अब इस मामले की जांच कर रहा है। एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा, जांच पूरी होने तक विमान उड़ा रहे दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटाया गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट की रिपोर्ट के बाद नियमों के अनुसार यह मामला डीजीसीए के सामने लाया गया था। फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब विस्तृत जांच की जा रही है। आशीष/ईएमएस 02 जुलाई 2025