भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हेमंत खंडेलवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। बैतूल से विधायक और पूर्व सांसद खंडेलवाल को औपचारिक तौर पर भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। यह घोषणा भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने की। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान बोले, यह संगठन कार्यकर्ताओं की तपस्या का परिणाम है। उन्होंने नाम की घोषणा करते हुए कहा, कि मध्य प्रदेश में 70 के दशक से शुरू हुई हमारी यात्रा आज निरंतर चल रही है। भाजपा का जो विशाल संगठन आज हमारे सामने है, वह करोड़ों कार्यकर्ताओं की तपस्या, वैचारिक प्रतिबद्धता और निष्ठा का परिणाम है। उन्होंने विष्णु दत्त शर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है। खंडेलवाल ने आभार जताया नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा, कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक 27 अध्यक्षों ने संगठन को अपने समय में सशक्त किया। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा और तपस्या हमें मार्ग दिखाती है। हमारा दायित्व है कि हम उनके बताए रास्ते पर चलें और संगठन को और मजबूत करें। निर्विरोध चुने गए खंडेलवाल संगठन पर्व के तहत मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया हुई, लेकिन हेमंत खंडेलवाल ही एकमात्र उम्मीदवार थे। निर्धारित समय तक किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा, जिसके बाद खंडेलवाल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया। हिदायत/ईएमएस 02जुलाई25