राज्य
02-Jul-2025
...


5 इंच से अधिक बारिश निचली बस्तियों में भरा पानी, बुधवार सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश का दौर जारी गुना (ईएमएस)। शहर सहित गुना अंचल में मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश ने शहरवासियों की रात की नींद उड़ा दी। रात 9 बजे के बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार दिन को भी लगातार जारी रहा। इस दौरान पिछले चौबीस घंटे में जिले में लगभग 125.2 मिलीमीटर (करीब 5 इंच) बारिश दर्ज की गई। लगातार हुई इस तेज बारिश ने शहर के कई इलाकों में पानी भरकर हालात बिगाड़ दिए, खासकर निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति गंभीर बन गई। बारिश की वजह से कोल्हूपुरा क्षेत्र का नाला उफान पर आ गया और पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा। प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में फिलहाल कोई चेतावनी या अवरोधक नहीं लगाए गए थे, जिससे हादसे की आशंका लगातार बनी रही। इसी तरह गुलाबगंज इलाके में भी हालात विकट हो गए। यहां के नाले के उफान पर आने के कारण आसपास की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। नाले से लगे रास्तों पर पानी की ऊंचाई तीन फीट तक जा पहुंची। घरों के बाहर तक पानी भरने से लोग पूरी रात सो नहीं सके और दरवाजों पर बांध बनाकर पानी घरों में घुसने से रोकने की कोशिश करते रहे। गुलाबगंज क्षेत्र में सुबह होते-होते स्थिति और भयावह हो गई। कई मकानों के बाहर और कुछ के अंदर तक पानी पहुंच गया। स्थानीय निवासी बताते हैं कि क्षेत्र की नालियों की नियमित सफाई न होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हर बार बारिश के दौरान उन्हें इसी तरह की स्थिति से जूझना पड़ता है। इस बार की बारिश ने फिर से प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। बारिश के चलते गुलाबगंज, कोल्हूपुरा, गोपालपुरा, शिवाजीनगर सहित अन्य नीचली बस्तियों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। बुधवार सुबह तक कई कॉलोनियों में पानी जमा रहा, जिससे लोगों को कार्यालय, स्कूल और अन्य जरूरी कार्यों में पहुंचने में परेशानी हुई। जिला मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक गुना में कुल 125.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सीजन की अब तक की सबसे अधिक वर्षा में से एक है। इस दौरान अधिकतम आर्द्रता 98त्न तक पहुंच गई और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई। कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर जल जाने और तारों में शॉर्ट सर्किट की खबरें मिली हैं, जिससे घंटों तक अंधेरा पसरा रहा। नगर पालिका की टीमें बुधवार सुबह से जल निकासी के कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन भारी जलभराव को देखते हुए राहत मिलने में समय लग सकता है। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)