राज्य
02-Jul-2025
...


, ईडी, इंकमटैक्स जैसे विभागों की कानूनी प्रक्रियाओं से बचने विडियो क्रिएटर को भेजा कानूनी नोटिस इन्दौर (ईएमएस) शहर का एक ठेकेदार इन रील और विडियो बनाने वालों के चक्कर में फंसकर ईडी, इनंकम टैक्स जैसे विभागों के नजर में आ इनके कानूनी पचड़ों से बचने के लिए अब विडियो और रील बनाने वाले को ही कानूनी कारवाई में फंसा रहा है। मामला इन्दौर के ठेकेदार अनूप अग्रवाल के मकान का सोशल साइट्स पर वायरल विडियो का है जिसे पहले तो ठेकेदार अनूप अग्रवाल ने ही सोशल साइट्स सेलिब्रिटी बनने के लिए बाकायदा परमिशन देकर एक रील बनाने वाले से बनवाया और उसमें खुद उसने और उसकी पत्नी ने मकान की एक एक वस्तु के बारे में बताया परन्तु जब उसके मकान का यह विडियो गोल्डन होम के नाम से सोशल साइट्स पर वायरल हुआ तब बहुत से सरकारी विभागों ने विडियो के अनुसार इसे सोने का समझते ठेकेदार अनूप अग्रवाल की ओर रुख करने का मन बनाया जिसकी आहट पा ठेकेदार ने इस वीडियो को बनाने वाले क्रिएटर प्रियम सारस्वत को कानूनी नोटिस भेजा है जिसने विडियो में मकान की हर एक वस्तु को सोने का बताया था। परन्तु अब ठेकेदार अनूप अग्रवाल का कहना है कि विडियो बनाने वाले ने विडियो में 90 % बातें बढ़ा चढ़ाकर और झूठ कही है। हालांकि अब विडियो बनाने वाले ने भी ठेकेदार के नोटिस मिलने के बाद अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से विडियो डिलीट कर दिया है। अपनी ही सहमति से ठेकेदार अनूप अग्रवाल ने बनवाएं इस विडियो के खिलाफ क्रिएटर को कानूनी नोटिस जारी करते हुए नोटिस में कहा है कि वीडियो में दिखाई गई और बताई गई चीजें 24 कैरेट गोल्ड की नहीं थीं, बल्कि केवल कुछ जगहों पर सोने की परत का उपयोग हुआ है। जबकि खुद अनूप अग्रवाल द्वारा बनवाये इस वीडियो में वे खुद अपनी पत्नी के साथ घर की खूबियां बताते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि 24 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया गया है। मगर अब ठेकेदार अनूप अग्रवाल ने ही वीडियो को भ्रामक बताते हुए कानूनी कार्रवाई की। ठेकेदार अनूप अग्रवाल ने विडियो बनाने वाले को भेजें कानूनी नोटिस में कहा है कि - आपने मेरे घर की इंस्टाग्राम रील/शॉर्ट वीडियो बनाया। इसमें घर को इस तरह दिखाया गया है कि वह पूरा 24 कैरेट गोल्ड से बना है। जबकि हकीकत यह है कि कुछ सजावटी वस्तुएं सुनहरे रंग की हैं और कुछ कलाकृतियां गोल्ड-प्लेटेड हैं। दीवारों, सॉकेट्स या फर्नीचर पर असली सोना नहीं है। ठेकेदार अनूप अग्रवाल ने नोटिस कहा है कि आपके वीडियो में हमारे संयुक्त परिवार, हमारी सादगी, आध्यात्मिकता, और गौसेवा की बातों को नजरअंदाज कर दिया गया। यह घर 16 साल पुराना है, न कि नया है। वीडियो एकतरफा और सनसनीखेज तरीके से पेश किया गया, जिससे हमारी छवि को नुकसान हुआ है। अब जब ठेकेदार अनूप अग्रवाल खुद अपने ही द्वारा बनवाए विडियो के कारण विभिन्न विभागों की नजरों में आ गया है और उससे बचने के लिए विडियो बनाने वाले को कानूनी पचड़ों में फंसा रहा है तो ये विभाग उस पर क्या कार्रवाई करेंगे यह देखने वाली बात रहेंगी। हालांकि इतना तो निश्चित ही है कि यदि ईडी या इंकमटैक्स जैसे विभाग ठेकेदार अनूप अग्रवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं तो वह भी सोशल साइट्स पर वायरल होगी और अनूप अग्रवाल एक बार फिर सोशल साइट्स की सुर्खियां बनेगा ये भी निश्चित ही है। आनन्द पुरोहित/ 02 जुलाई 2025