भोपाल (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक, जिसने 219 वर्षों की गौरवशाली बैंकिंग यात्रा तय की है, ने अपने 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित प्रशासनिक अकादमी में एक भव्य और भावनात्मक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं वृत्त प्रमुख चंद्र शेखर शर्मा (उप प्रबंध निदेशक) के साथ-साथ महाप्रबंधक कुंदन ज्योति एवं महाप्रबंधक ओंकारनाथ चौधरी, वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं सेवानिवृत्त अधिकारीगण भी सम्मिलित हुए। इसके पश्चात वृत्त प्रमुख द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने SBI की 219 वर्षों की अद्भुत यात्रा को रेखांकित किया। तत्पश्चात बैंक की विरासत पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को गर्व और गौरव से भर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक पंक्तिबद्ध झलक: लेडीज़ क्लब द्वारा नृत्य, सुश्री पल्लवी का एकल गायन, सचिन लुगुन की कविता, अंशुल माथुर का गीत, एवं सुश्री रेणुका एवं टीम का समूह नृत्य – सभी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के विशेष अवसर पर डॉ. संजय कुमार शर्मा (मा. राष्ट्रपति जी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी) का सम्मान किया गया। साथ ही बैंक स्टाफ सुश्री जिनिता साहू (सहायक) को साइबर धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संध्या का सबसे मधुर और प्रतीक्षित पड़ाव रहा — प्रख्यात पार्श्व गायिका सुश्री संजीवनी भेलांडे का सुरमयी लाइव गायन, जिसने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी (डीजीएम एवं सीडीओ) मनीष मठपाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इसके पश्चात रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने आत्मीयता और उल्लासपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन न केवल SBI की पेशेवर उत्कृष्टता और सामाजिक चेतना का प्रतीक रहा, बल्कि इसकी सांस्कृतिक विरासत और पारिवारिक समरसता का जीवंत प्रमाण भी बना।