03-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने रिवीलिंग आउटफिट्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। खुशी मुखर्जी हाल ही में वह एक गोल्डन हाई-स्लिट ड्रेस में पपराज़ी को पोज दे रही थीं, जो हवा में उड़ रही थी। उसी दौरान सड़क चलते एक शख्स ने उनके लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, चड्डी पहना इसको। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और उस कमेंट के बाद खुशी को लेकर ट्रोलिंग और तेज हो गई। अब खुशी मुखर्जी ने इन सभी आलोचनाओं और फब्तियों पर करारा जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में जब उनसे सड़क पर हुए उस कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, क्या आपने देखा था कि मैंने चड्डी पहनी थी या नहीं? कोई बिना चड्डी के बाहर नहीं निकलेगा। मैंने थॉन्ग्स पहने थे और स्ट्रिप्स ऊपर कर रखी थी। मैंने पहना था। खुशी ने यह भी कहा कि लोग यह भी कहते हैं कि वह अनकंफर्टेबल दिख रही थीं, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं था। उन्होंने कहा, मुझे पता होता है कि इसमें मेरे लेग्स दिखेंगे, मेरे हाथ दिखेंगे, मुझे कितना दिखाना है कितना नहीं। हवा चल रही थी। क्या मैं हवा में उड़ाकर पूरा शो करती? नहीं, मैंने उसे ढक लिया। साथ ही खुशी ने उस व्यक्ति का बचाव करने वालों पर भी सवाल उठाया जो उन्हें अपशब्द कह रहा था। उन्होंने कहा, वो ड्रंक आदमी था और लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों की लाइफ में इतनी फ्रस्ट्रेशन भर गई है कि कोई भी कुछ भी करे, उसे ट्रोल करेंगे। खुशी ने यह भी याद दिलाया कि कई अभिनेत्रियां इसी तरह की ट्रोलिंग और समाज के दबाव में आकर अपनी जान दे चुकी हैं। खुशी ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वह सच में अनकंफर्टेबल होतीं तो उनका ऊप्स मोमेंट क्लिक हो जाता और फिर वही लोग कहते कि कपड़े संभाल नहीं सकती तो पहनती क्यों है। उन्होंने कहा कि यह ड्रेस सोच-समझकर पहनी गई थी और उन्हें पता था कि इसमें किस हद तक बॉडी शो होगी। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025