व्यापार
03-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय ऑटो बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (टीकेएम) ने वित्त वर्ष 2025 में 80,000 से ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड कारें बेचीं, जो देश की कुल हाइब्रिड कार बिक्री का करीब 79 फीसदी हिस्सा है। टोयोटा की कुल बिक्री में 26.8 फीसदी योगदान सिर्फ इसके हाइब्रिड पोर्टफोलियो से आया, जिसमें इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, कैमरी और वेलफायर जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि, टोयोटा के पोर्टफोलियो में कोई इलेक्ट्रिक कार (ईवी) नहीं है, फिर भी इसकी कुल बिक्री में पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों का सबसे बड़ा हिस्सा 38.6 फीसदी रहा, जबकि डीजल वेरिएंट्स ने 25.6 फीसदी योगदान दिया। कंपनी के सीएनजी मॉडल्स की हिस्सेदारी भी 9.1 फीसदी रही और इस फ्यूल टाइप की कुल 28,089 यूनिट्स बिकीं। टोयोटा के हाइब्रिड सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल इनोवा हाइक्रॉस रहा, जिसकी 53,005 यूनिट्स बिकीं और यह पूरे वित्त वर्ष में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कार बनी। दूसरे नंबर पर अर्बन क्रूजर हाइराइडर रही, जिसकी 26,834 यूनिट्स बिकीं। तीसरे नंबर पर कैमरी रही जिसने 1,865 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि चौथे स्थान पर वेलफायर रही जिसकी 1,155 यूनिट्स बिकीं। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025