नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी पैट्रोल का अब तक का सबसे पावरफुल वर्जन 2026 निसान पैट्रोल निस्मो पेश किया है। यह एसयूवी सिर्फ परिवार के आराम के लिए नहीं, बल्कि रेसिंग जैसी परफॉर्मेंस का अनुभव देने के लिए बनाई गई है। इसके डिजाइन में नया वी-मोशन हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल दिया गया है, जो न सिर्फ आकर्षक दिखता है बल्कि बेहतर एयरफ्लो भी देता है। गाड़ी का लुक पहले से ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है। इसमें रेसिंग-स्टाइल डिफ्यूजर, एयरोडायनामिक स्पॉइलर और एफ1 इंस्पायर्ड रियर फॉग लैंप दिए गए हैं। बंपर और साइड स्कर्ट्स पर मिलने वाले रेड एक्सेंट्स और 22-इंच फॉर्ज्ड अलॉय व्हील्स इसे बेहद आक्रामक अंदाज देते हैं। रंग विकल्पों में वाइट पर्ल, ग्रे मेटैलिक, ब्लू मेटैलिक, ब्लैक पर्ल और खास स्टेल्थ ग्रे के साथ मोनोटोन और डुअल-टोन फिनिश शामिल हैं। इंटीरियर में रेड सीट बेल्ट्स, रेड स्टार्ट/स्टॉप बटन, कार्बन-फाइबर स्टाइल इंसर्ट्स और एल्युमिनियम पैडल्स दिए गए हैं, जो स्पोर्ट्स और लक्जरी का बेहतरीन मेल पेश करते हैं। इसके अलावा इसमें शानदार स्पेस भी है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 3.5 लीटर ट्विन-टर्बो वी 6 इंजन दिया गया है जो 488 बीएचपी पावर देता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग 70 बीएचपी ज्यादा है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स हैं। निज्मो ई-डंपर्स सस्पेंशन सिस्टम और कस्टम ट्यून एग्जॉस्ट इसकी ड्राइविंग को और रोमांचक बनाते हैं। फिलहाल इसे मिडिल ईस्ट में लॉन्च किया गया है। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025