व्यापार
03-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। जीप कंपनी अपनी आइकॉनिक एसयूवी चेरोकी को नए अवतार में पेश करने जा रही है। इस एसयूवी का 2026 मॉडल अब टीज़र के जरिए सामने आया है। कंपनी जी अपने रफ-एंड-टफ डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एसयूवी सेगमेंट में नया ट्रेंड सेट करने का वादा करती है। जीप ने अपने ट्रेडिशनल बॉक्सी लुक को बरकरार रखा है। इसमें सिग्नेचर 7-स्लॉट ग्रिल, यू-शेप एलईडी डीआरएल के साथ रेक्टैंगुलर हेडलैम्प्स, हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर बंपर, रूफ रेल्स और आकर्षक एलईडी टेललैंप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। डिजाइन भले जीप कम्पास और वागोनीर एस से प्रेरित लगे, लेकिन चेरोकी का अलग ही करिश्मा देखने को मिलेगा। इंजन ऑप्शन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 3.0-लीटर ‘हूरीकेन’ ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो लगभग 556पीएस की ताकत और 707 एनएम टॉर्क देगा। इस इंजन का डिट्यून वर्जन बेहतर माइलेज के लिए हो सकता है। इसके अलावा एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है जिसमें 100केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और डुअल मोटर सेटअप हो सकता है, जो लगभग 500 पीएस की पावर देगा। इससे यह एसयूवी पारंपरिक पेट्रोल इंजन के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक विकल्प भी देगी। कंपनी सूत्रों के अनुसार, 2026 जीप चेरोकी का ग्लोबल डेब्यू 2025 के अंत तक हो सकता है, संभवतः लॉसएंजिल्स ऑटो शो में। बाजार में इसकी लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में मानी जा रही है। यह तीन ट्रिम्स स्पोर्ट ,लाटीटयूड और लिमिटेड में आएगी, जिनमें अलग-अलग फीचर्स मिलेंगे। भारत में इसकी लॉन्चिंग पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025