नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में फ्लिपकार्ट पर एक पोस्टर देखा गया है, जिसमें मोटोरोला के अपकमिंग फोन की झलक मिलती है। टेक जगत के जानकारों का मानना है कि यह फोन मोटो जी96 5जी हो सकता है। पॉपुलर टिपस्टर संजू चौधरी ने इस फोन से जुड़े कई अहम फीचर्स लीक किए हैं, जिससे इसके लॉन्च को लेकर बाजार में हलचल बढ़ गई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटो जी 96 5जी में 6.67 इंच का कर्व्ड पीओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 144एचझेड रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपोर्ट मौजूद होगा। यह स्क्रीन शानदार व्यूइंग अनुभव देने में सक्षम हो सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7एस जेन 2 चिपसेट हो सकता है, जो 4 एनएम तकनीक पर आधारित है और बेहतर गेमिंग और मल्टीटास्किंग अनुभव देने में सक्षम होगा। फ्रंट में 16एमपी का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह डिवाइस एंड्राएड 15 पर आधारित मोटोरोला स्टॉक यूआई पर रन करेगा और इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कीमत की बात करें तो 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपए 18,990 से शुरू हो सकती है, जबकि 12जीबी रैम् और 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत रुपए 21,990 तक हो सकती है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर होने की संभावना है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50एमपी का सोनी लिटिया 600 प्राइमरी सेंसर ओआईएस सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी का मैक्रो सेंसर भी हो सकता है। सुदामा/ईएमएस 03 जुलाई 2025