03-Jul-2025
...


-युद्ध से पहले ही दुश्मन को आत्मसमर्पण करने पर कर देगा मजबूर बीजिंग,(ईएमएस)। चीन एक ऐसा बम बनाने की तैयारी कर रहा जिसने सभी को चिंता में डाल दिया है। यह ऐसा बम है जो धमाका नहीं करता, बल्कि चुपके से किसी भी देश की रीढ़ तोड़ सकता है। इस बम को ‘ग्रेफाइट बम’ नाम दिया गया है, जो बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे की सोच है युद्ध से पहले ही दुश्मन को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर करना। रिपोर्ट के मुताबिक इस बम का एक एनीमेशन वीडियो जारी हुआ इसमें ज़मीन से एक मिसाइल छोड़ी गई, जिससे 90 छोटे-छोटे गोले निकलते हैं। ये छोटे गोले हवा में बारीक कार्बन फिलामेंट छोड़ते हैं, जो आसपास के बिजली ग्रिड को शॉर्ट सर्किट कर 10,000 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र में बिजली सप्लाई को ठप कर देते हैं। इस एनीमेशन वीडियो में इस बम के तकनीकी डिटेल नहीं दी गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह हथियार अमेरिका की तरफ इराक और कोसोवो में इस्तेमाल किए गए ग्रेफाइट बम की तरह है। इसका अनुमानित रेंज 290 किलोमीटर और वारहेड का वजन 490 किलोग्राम बताया गया है, जिससे यह ताइवान के संवेदनशील पावर सबस्टेशनों पर सटीक हमलों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। इस बम को दिखाने का समय और उसका सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करना अपने आप में एक संदेश है। भले ही चीन ने इसे आधिकारिक रूप से तैनात नहीं किया हो, लेकिन इस क्षमता का प्रचार ताइवान पर दबाव डालने का प्रयास है। 2023 की रिपोर्ट के हवाले से चीन के खतरनाक प्लान का खुलासा हुआ है। इसमें विश्लेषकों ने कहा था कि ताइवान की रक्षा तीन स्तंभों पर टिकी है। बुनियादी ढांचा, आर्थिक स्थिति और जनता का मनोबल। चीन अगर इन तीनों को बिजली कटौती और अफरा-तफरी के ज़रिए कमजोर कर देता है, तो उसे पारंपरिक युद्ध की जरूरत ही नहीं रहेगी। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान की बिजली व्यवस्था मुख्य रूप से तीन ट्रांसमिशन चोकप्वाइंट्स पर निर्भर है, जो देश के दक्षिणी हिस्से से बिजली को उत्तर में मौजूद शहरी केंद्रों तक ले जाती है। अगर इन बिंदुओं पर एकसाथ हमला होता है खासकर किसी तूफान या चुनाव के समय तो इस बात की 99.7 फीसदी संभावना है कि उत्तर ताइवान में करीब पूर्ण ब्लैकआउट हो जाएगा। ग्रेफाइट बम, महज़ एक हथियार नहीं, बल्कि युद्ध को जीतने की चीन की नई परिभाषा है। एक ऐसी लड़ाई लड़ना, जो बंदूकें उठाने से पहले ही विरोधी को घुटनों पर ला दे। जब बम गिरने से पहले अंधेरा छा जाए, तो लड़ाई शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी। सिराज/ईएमएस 03 जुलाई 2025