माली,(ईएमएस)। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान तीन भारतीयों का अपहरण कर लिया गया है। यह घटना कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्टरी में 1 जुलाई को हुई, जहाँ सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर तीनों भारतीयों को बंधक बना लिया। ये भारतीय सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे। खबर के आते ही भारत सरकार में हड़कंप मच गया और मोदी सरकार ने तुरंत माली सरकार से संपर्क किया। विदेश मंत्रालय ने गहरी चिंता व्यक्त कर माली सरकार से अपील की है कि भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित बचाया जा सके। हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। अल-कायदा से संबद्ध जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने मंगलवार को माली में हुए समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अपहृत भारतीयों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें कहाँ ले जाया गया है या उनकी क्या स्थिति है। भारत सरकार के इस त्वरित कदम से यह कहा जा रहा है कि जल्द ही इन भारतीयों को बचाने के लिए एक बड़ा मिशन शुरू किया जा सकता है। आशीष दुबे / 03 जुलाई 2025