क्षेत्रीय
03-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में 2 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में हॉर्मोनी स्कूल, दादर खुर्द परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री राज नारायण गुप्ता, मातृशक्ति की जिला संयोजिका सुश्री ममता सन्याल, बजरंग दल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी सहित अन्य कार्यकर्ता, स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। राज नारायण गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व एवं वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि तेजी से बदलते पर्यावरणीय संकट को देखते हुए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध वातावरण तैयार करे। उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को न सिर्फ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें यह भी प्रेरित किया गया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लें। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बताया गया कि संस्था हर वर्ष वर्षा ऋतु में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करती है और समाज को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक बनाने का कार्य करती है। यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा। 03 जुलाई / मित्तल