03-Jul-2025
...


* चिमनीभट्ठा में बिजली खंभों में फैला करंट * बालकों में घर का सामान शिफ्ट कर रहे स्थानीय नागरिक * कोरबा-बालको मार्ग पानी भर जाने से हुआ बंद कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। वार्ड नंबर 12 चिमनीभट्ठा में नालियों का कचरा और सीवर की गंदगी के साथ बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कोरबा-बालको मार्ग प्यूरी तरह से बंद हो गया हैं। जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्हें पूरा घूम कर अन्य रास्ते से आवाजाही करनी पड़ रही हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 चिमनीभट्ठा में जलभराव की स्थिति बन गई है। स्थानीय निवासी ने जानकारी देते हुए बताया की यह समस्या हर बरसात में आती है। लेकिन न तो नगर निगम और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। बालको के वार्ड क्रमांक 45 में लोग अपने घर का सामान शिफ्ट कर रहे है। अंचल निवासी ने बताया कि देर रात से उनके घर में नाले का पानी घुस गया है। इससे बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। घर में खाना-नाश्ता बनाना और पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है। खंभों में करंट फैल गया है। घरो के बाहर जलभराव के कारण विद्युत खंभे में करंट आ रहा है। कुछ लोग खंभे से चिपकने से बाल-बाल बचे । आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की जल निकासी की अनुचित व्यवस्था के कारण यह समस्या बनी हुई है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं। कोरबा अंचल अंतर्गत बालको के वार्ड क्रमांक 45 में भी बुरा हाल है। नली का पानी घरों में घुस आया है। लोग खाद्य सामान समेत घर के बर्तन लेकर बाहर निकल रहे हैं। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा की नाली की मरम्मत नहीं होने से ये हाल हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसकी जानकारी कई बार वार्ड के पार्षद और महापौर को दी गई है। लेकिन आज पर्यंत तक कोई देखने तक नहीं आया। लोग यहां गंदगी और गंध दोनों से परेशान है। 03 जुलाई / मित्तल