अहमदाबाद (ईएमएस)| राज्य में अब तक औसत बारिश का 36.54 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 4 तालुका में अब तक 20 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। उस समय दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक 39.89 प्रतिशत औसत बारिश हुई है। उत्तर गुजरात में सबसे कम 29.87 प्रतिशत कुल बारिश हुई है। अच्छी बारिश के कारण राज्य के जलाशयों में जल भंडारण बढ़ गया है। राज्य की जीवन रेखा सरदार सरोवर बांध में वर्तमान में कुल जल संग्रहण 46.96 प्रतिशत तथा राज्य के अन्य 206 जलाशयों में 49.96 प्रतिशत जल संग्रहण है। राज्यभर में अच्छी बारिश के चलते कई डैमों जलस्तर लगातार बढ़ा है| जिससे राज्य के 21 बांध हाई अलर्ट पर हैं, 14 बांध अलर्ट पर हैं, 18 बांध चेतावनी पर हैं। रणजीत सागर और वागड़िया ऑवरफ्लो हो रहे हैं। भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मछुआरों को 6 जुलाई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के बीच 18 फीडर, 87 पोल, 12 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही भारी बारिश के कारण राज्य में कुल 74 सड़कें फिलहाल बंद हैं। वडोदरा और नर्मदा में 1-1 स्टेट हाईवे बारिश के कारण बंद है। बारिश के कारण 70 पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें बंद हैं और तापी में 15, नवसारी में 10 बंद हैं। वर्तमान भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए आज पालनपुर, दांतीवाड़ा, वडगाम, धनेरा और डीसा तालुका में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जहां छिटपुट जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, गिर सोमनाथ, दीव, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में येलो अलर्ट दिया गया है। साथ ही 5 जुलाई को 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा 15 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। सतीश/03 जुलाई