गुना (ईएमएस)। जिले के कुंभराज में एक ओर जहां श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें भक्ति रस में डूबी थीं, वहीं दूसरी ओर एक चोर मौके की ताक में बैठा था। घटना कुंभराज के गुरु महाराज मंदिर परिसर की है, जहां पाराशर परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान दान की राशि पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। लेकिन चोर यह नहीं जानता था कि इस बार उसकी हरकत कैमरे में कैद हो चुकी है और पुलिस उसकी हर चाल पर नजर रख रही है। घटना गत दिवस तब की है जब कथावाचक पंडित भरतलाल शास्त्री कथा मंच से सुदामा चरित्र सुना रहे थे। कथा में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की भावना से श्रोता भाव-विभोर थे, तभी भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक मंच के पास पहुंचा और वहां रखी दान राशि से भरी थैली चुरा ली। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कथा के समापन के बाद जब दान थैली गायब मिली, तो आयोजकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुंभराज थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोर की पहचान की और उसे धरदबोचा। चोर की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी गई रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बरामद राशि को कथावाचक पंडित भरतलाल शास्त्री को सौंप दिया। पुलिस जांच में पता चला कि पकड़ा गया युवक नशे का आदी है और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। थाने से उसे न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेजे जाने की संभावना है। इस त्वरित कार्रवाई पर कथावाचक पंडित शास्त्री ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मुस्तैदी से श्रद्धालुओं का भरोसा मजबूत होता है और आयोजनों की गरिमा भी बनी रहती है। वहीं आयोजक परिवार और श्रद्धालुओं ने भी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक मिसाल बताया।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)