-कट्टे की नोक पर परिवार को बनाया बंधक और ले गए कैश के साथ जेवर भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर में बीती रात चार सशस्त्र बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार को कट्टे की नोक पर बंधक बनाया और करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का सोने-चांदी के गहने, कैश और एक लाइसेंसी बंदूक भी लूट कर ले गए। उक्त घटना मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, विगत देर रात चार डकैत लोहे की सीढ़ी के सहारे भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर में घुसे। इस दौरान घर में नेता की पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे भी मौजूद थे। परिवार द्वारा पुलिस को कॉल करने की कोशिश करने पर बदमाशों ने कट्टा तान दिया और सबके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद डकैतों ने तिजोरी से करीब 50 लाख रुपये कैश, गहने और 12 बोर की बंदूक लूट ली। गांव में दहशत का माहौल इस घटना के बाद गांव में आक्रोश और भय का माहौल बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जौरा क्षेत्र में पुलिस की नियमित गश्त नहीं होती, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और सुरक्षा में चूक के आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम पहुंची। जांच टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए हैं। साइबर सेल की मदद से डकैतों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना को लेकर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में भी हलचल तेज हो गई है और विपक्ष प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। कहा जा रहा है कि इस घटना ने न केवल मुरैना जिले के रहवासियों में बल्कि राजधानी भोपाल तक लोगों में चिंता बढ़ा दी है। भाजपा नेताओं ने भी इस डकैती को लेकर प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब सत्ताधारी दल के नेता ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसी होगी? हिदायत/ईएमएस 03जुलाई25