03-Jul-2025


अजमेर,(ईएमएस)। राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश अब धार्मिक स्थलों और रहवासी क्षेत्रों में तबाही की वजह बन रही है। राजस्थान के अजमेर में बुधवार को हुई जोरदार बारिश के चलते अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट तक पानी भर गया, वहीं बरामदे की छत का एक हिस्सा ढह गया। अजमेर दरगाह के बरामदे की छत गिरने को लेकर यह राहत की बात रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। छत ढहने के बाद दरगाह कमेटी ने तत्काल ही उस हिस्से में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी। भारी बारिश के चलते अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में करीब 2 फीट तक जलभराव हो गया था। राजस्थान में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई शहरों और कस्बों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल समेत 11 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिदायत/ईएमएस 03जुलाई25