साढ़े 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला - 125 स्कूली बसों में नहीं मिला फस्र्ट एड बाक्स भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में विगत दिनों स्कूली वाहनों की जांच के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत 18 दिनों में यातायात पुलिस ने 863 वाहनों के चालक और परिचालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान संबंधित वाहन चालकों से करीब साढ़े 4 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी यातायात पुलिस ने वसूला है। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों 13 मई से लेकर 31 मई के दौरान स्कूली बसों को लेकर विशेश जांच अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत 863 वाहनों पर कार्रवाई कर 453500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके तहत जोन वन में 123, जोन 2 में 363, जोन 4 में 146 बस चालकों और परिचालकों पर कार्रवाई की गई है। इनमें 5 वाहन चालकों के पास वैध लाईसेंस नहीं पाया गया। जबकि 52 बसों में अग्निशमन यंत्र नहीं था। वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट 2 के पास नहीं मिला। जबकि 125 स्कूली वाहनों में फस्र्ट एड बाक्स नहीं, टायर फटने संबंध 5 वाहनों पर कार्रवाई की। परिचालक न होने पर 42, बिना नेम प्लेट और बैच के परिचालन करने पर 24 वाहनों के परिचालकों पर कार्रवाई की गई। बिना वर्दी के वाहन चलाने वाले 97 वाहन चालकों और 399 बिना वर्दी के वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि बिना नेम प्लेट बैच के 108 चालक पाए गए, जिनसे निर्धारित राशि में जुर्माना वसूला गया। विनोद/ 3 जुलाई /2025