03-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित पीसी नगर मल्टी में बीती अलसुबह अज्ञात आरोपी ने 5 बाइको में आग लगा दी। तेजी से फैली आग की चपेट में आकर सभी बाइकें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने एक फरियादी युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आगजनी का मामला कायम किया है। आरोपी की पहचान जुटाने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाली रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मल्टी में रहने वाले अजय कदंब ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह सेटिंग का काम करता है, उसकी बाइक उसके चचेरे भाई करन यादव न रात करीब साढ़े दस बजे पीसी नगर स्थित मल्टी के नीचे खड़ी की थी। बाद में रात करीब साढ़े 12 बजे तक बाइक को मल्टी के नीचे खड़ा देखा गया था। करीब आधी रात को पौने दो बजे करन ने अजय को फोन कर बताया की किसी ने उसकी बाइक के साथ ही नीचे खड़ी अन्य बाइकों में आग लगा दी है। उसकी बात सुनकर अजय फौरन मल्टी की नीचे पहुंचा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल के साथ-साथ पास में खड़ी चार और बाइको यों में भी आग लगी थी। आसपास के लोगो की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की पहचान जुटाने के लिये पुलिस मल्टी में लगे कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 3 जुलाई