03-Jul-2025


भोपाल (ईएमएस) । गुना के थाना थाना बामोरी के ग्राम बामोरी क्षेत्र में 02 बाइक आपस मे टकरा गयी है, दुर्घटना में 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 02-07-2025 को शाम 15:56 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बामोरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक 905 संजय जाट एवं पायलेट राहुल मीना ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 02 बाइक आपस मे टकरा गयी थी जिसमें 03 व्यक्ति कल्लू सेहरिया उम्र 30 वर्ष राधेश्याम सेहरिया उम्र 29 वर्ष एवं राजकुमार परिहार उम्र- 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये थे । डायल-112/100 जवानों ने घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल बामोरी में भर्ती करवाया। जहाँ घायलो का उपचार किया जा रहा है। जुनेद/3जुलाई2025