पहली बार बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने यहां के खान-पान और संस्कृति के प्रति अपनी दिलचस्पी खुलकर जाहिर की। एक्ट्रेस मल्लिका ने कहा कि वह पहली बार बिहार आई हैं और यहां के हर कोने को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने बिहार की मशहूर डिश लिट्टी-चोखा और कचौड़ी खाने की इच्छा जताई। मल्लिका ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें सड़क के किनारे मिलने वाला खाना बहुत पसंद है और उन्होंने सुना है कि यहां का देसी खाना बेहद स्वादिष्ट होता है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि बिहार के असली स्वाद का अनुभव करें। रवि किशन की हैं फैन पटना एयरपोर्ट और राज्य के विकास की तारीफ करते हुए मल्लिका ने कहा कि वह यहां का एयरपोर्ट देखकर काफी खुश और हैरान हैं। उन्होंने कहा कि बिहार अब काफी डेवलप हो गया है और यहां की सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्चर देखकर अच्छा लगता है। मल्लिका ने माना कि बिहार में बदलाव साफ नजर आ रहा है और यह देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। बिहार और यहां के कलाकारों के प्रति अपने लगाव का इजहार करते हुए मल्लिका ने कहा कि वह भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा कि रवि किशन एक शानदार कलाकार हैं और अगर मौका मिला तो वह उनके साथ काम करना जरूर चाहेंगी। मल्लिका ने यह भी कहा कि अगर सही मौका और कहानी मिले तो वह खुद बिहार में फिल्म बनाना चाहेंगी ताकि यहां की खूबसूरती और संस्कृति को पर्दे पर दिखाया जा सके। हरियाणा के रोहतक की रहने वाली मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वह आईएएस ऑफिसर बनें, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना और इसमें अपनी एक अलग पहचान बनाई। मल्लिका ने ‘मर्डर’, ‘ख्वाहिशें’, ‘वेलकम’, ‘बचकर रहना रे बाबा’, ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘डबल धमाल’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्मों ‘द मिथ’, ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ और ‘टाइम रेडर्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। 04 जुलाई ईएमएस फीचर