अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अब फिल्म मैसा में नजर आयेंगी। रश्मिका ने अपनी इस फिल्म मैसा की पहली झलक स्वयं के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की है। इस पोस्टर में उनका किरदार बेहद गंभीर, उग्र और ताकतवर नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका यह किरदार निडर है और यह उनके उस रूप को सामने लाता है जिसे उन्होंने भी पहले कभी नहीं देखा था। पोस्टर में रश्मिका का चेहरा खून से लथपथ दिखाई दे रहा है और उनकी आंखों में गुस्से की लपटें साफ झलक रही हैं। यह उनके किरदार की तीव्रता और हिंसक रूप को दर्शाता है। अपने लुक की बात करें तो उन्होंने लाल साड़ी पहनी है, जो एक मजबूत और सांकेतिक छवि गढ़ती है। उनके गहने आदिवासी संस्कृति की याद दिलाते हैं और उन्होंने चांद के आकार की बिंदी भी लगाई है, जो उनके किरदार को और रहस्यमयी और अलग बनाता है। पोस्टर साझा करते हुए रश्मिका ने लिखा कि वह हमेशा अपने प्रशंसकों को कुछ नया, अलग और रोमांचक देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके लिए भी बिल्कुल नया है और उन्होंने इससे पहले कभी ऐसी दुनिया में कदम नहीं रखा। रश्मिका ने अपनी पोस्ट में स्वीकार किया कि वह इस भूमिका को लेकर थोड़ी घबराई हुई भी हैं, लेकिन बेहद उत्साहित भी हैं। उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। मैसा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रश्मिका गोंड जनजाति की एक महिला का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन राविंद्र पुल्ले ने किया है, जबकि इसे अजय और अनिल सैय्यापुरेड्डी ने अपने बैनर अनफॉर्मूला फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना इस समय धनुष के साथ फिल्म कुबेर को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसके अलावा उनके पास आयुष्मान खुराना के साथ हिंदी फिल्म थामा और साउथ की फिल्म गर्लफ्रेंड भी है, जिसमें वह विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी। 04 जुलाई ईएमएस फीचर