व्यापार
04-Jul-2025


नईदिल्ली (ईएमएस)। जून 2025 में रॉयल एनफील्ड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 89,540 मोटरसाइकिलें बेचीं। कंपनी की यह बिक्री पिछले साल की तुलना में 22प्रतिशत ज्यादा है। ये बिक्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से मिली है। कंपनी की सफलता में सबसे अहम योगदान इसके 350 सीसी सेगमेंट का रहा, जिसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मेट्योर 350 जैसे मॉडल शामिल हैं। जून में इस सेगमेंट में 76,680 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 25प्रतिशत की बढ़त है। वहीं अप्रैल से जून की तिमाही में 2,27,454 यूनिट्स बिकीं, जिससे 17प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज हुई। हाई-कैपेसिटी बाइक्स की बात करें तो सुपर मेट्योर 650, इंटरसेप्टर 650, हिमालयन, शॉटगन 650 और गुरिल्ला 450 जैसे मॉडल्स ने भी कंपनी की बिक्री को मजबूत किया। इस कैटेगरी में जून में 12,860 यूनिट्स बिकीं, जो 10प्रतिशत की सालाना बढ़त है, जबकि तिमाही में कुल 38,074 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो 16प्रतिशत की ग्रोथ दर्शाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। जून में रॉयल एनफील्ड ने 12,583 मोटरसाइकिलें एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल के मुकाबले 79प्रतिशत ज्यादा है। अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी ने कुल 36,749 यूनिट्स विदेश भेजीं और इस दौरान 65 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। रॉयल एनफील्ड का यह प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय दोपहिया बाजार में उसकी पकड़ कितनी मजबूत है और साथ ही उसकी इंटरनेशनल अपील भी लगातार बढ़ रही है। सुदामा/ईएमएस 04 जुलाई 2025