व्यापार
04-Jul-2025


नईदिल्ली (ईएमएस)। भारत में वाहन सुरक्षा के क्षेत्र में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने इतिहास रच दिया है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस देश की पहली मल्टी परपज़ व्हीकल (एमपीवी) बन गई है जिसे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (बीएनसीएपी) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में इसे वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 30.47 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल हुए। फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट में इसने 16 में से 14.147 अंक पाए जहां सिर और पैरों को अच्छी सुरक्षा मिली। साइड इम्पैक्ट टेस्ट में इसने पूरे 16 में से 16 अंक हासिल कर अपने मजबूत स्ट्रक्चर को साबित किया। बाल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी इसे डायनामिक टेस्ट में 24 में से 24 अंक और चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम इंस्टॉलेशन में 12 में से 12 अंक मिले। सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट और तीनों रो में सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। ऊंचे वेरिएंट्स में अडास तकनीक और 360-डिग्री कैमरा जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं। 2022 में लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा की पांचवीं पीढ़ी की सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से 186बीएचपी का पावर आउटपुट मिलता है और यह 21.1केएमपीएल की माइलेज देती है। यह हाइब्रिड वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 10 सेकंड से भी कम में पकड़ सकता है। इसके अलावा, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी वेरिएंट भी उपलब्ध है। सुदामा/ईएमएस 04 जुलाई 2025