अंतर्राष्ट्रीय
04-Jul-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। 2012 में मार्क ज़ुकरबर्ग तब फेसबुक चला रहे थे और कंपनी का आईपीओ (आईपीओ) आने ही वाला था। लेकिन उन्हें डर सता रहा था कि क्या फेसबुक मोबाइल के ज़माने में टिक पाएगा? उस समय बहुत से निवेश सोच रहे थे कि जैसे-जैसे लोग मोबाइल पर शिफ्ट होते हैं, फेसबुक की वैल्यू कम हो जाएगी। इसके बाद ज़ुकरबर्ग की नींद उड़ गई थी। वह टेंशन में थे कि कहीं फेसबुक फ्लॉप न हो जाए। इसी बीच उन्हें एक एप इंस्टाग्राम दिखा। तब इंस्टाग्राम को शुरू हुए सिर्फ़ दो साल हुए थे। कंपनी में सिर्फ़ 13 लोग काम करते थे। एप सिर्फ आईफोन पर चलता था, और कोई भी रेवेन्यू नहीं था। इसके बाद मार्क ने इंस्टाग्राम के फाउंडर केविन सिस्ट्रॉम से मुलाकात की। बात हो रही थी इंटरनेट और सोशल मीडिया के फ्यूचर के बारे में, और बस 48 घंटे में डील फाइनल हो गई। मार्क ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। जब फेसबुक के बोर्ड मेंबर्स को पता चला। तब लोगों ने ज़ुकरबर्ग का मज़ाक उड़ाया। लेकिन ज़ुकरबर्ग ने वहां देखा, जो बाकी दुनिया नहीं देख पा रही थी। कुछ ही हफ्तों में इंस्टाग्राम का एंड्रॉयड वर्जन लांच हुआ और पहले ही दिन 10 लाख डाउनलोड हुए। ज़ुकरबर्ग को पता था कि आज के ज़माने में लोग सिर्फ़ कनेक्ट नहीं होना चाहते, वे अटेंशन चाहते हैं। ज़ुकरबर्ग ने सिस्ट्रॉम से कहा कि इंस्टाग्राम को अपनी मर्जी से चलते रहे, उसे फेसबुक में पूरी तरह मिलाने की कोई ज़रूरत नहीं। यह एक बड़ा कारण था कि इंस्टा अपनी यूनीक पहचान बनाए रख पाया। पहले बड़े स्टार्स ने अपनाया और फिर आम लोगों ने भी अपनी कला से इस पर पहचान बना ली। धीरे-धीरे इंस्टाग्राम सिर्फ़ एक फोटो शेयरिंग एप नहीं रहा, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया ,जहां हर इंसान एक क्रिएटर बन सकता है, इंफ्लुएंसर बन सकता है, और पैसे कमा सकता है। आज 2024 में इंस्टाग्राम ने करीब 66.9 से 70.9 बिलियन डॉलर तक का एड रेवेन्यू कमाया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में इसका रेवेन्यू 59.6 बिलियन से 71 बिलियन डॉलर तक हो सकता है। इंस्टाग्राम के मंथली सक्रिय यूज़र्स 2 बिलियन से भी ज़्यादा हैं, जो इस एप को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाता है। मेटा के कुल रेवेन्यू में इंस्टाग्राम का बड़ा योगदान है। 2024 में मेटा के टोटल एड रेवेन्यू का लगभग 40.6 से 41.49 फीसदी हिस्सा सिर्फ़ इंस्टाग्राम से आया। और 2025 में यह 49.9 फीसदी तक जा सकता है। आशीष/ईएमएस 04 जुलाई 2025