मनोरंजन
04-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। नई वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी दर्शकों की काफी तारीफें बटोर रही हैं। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा इस सीरीज में एक ऐसी फिल्म स्टार का किरदार निभाया है, लेकिन अब गुमनामी और निजी संघर्षों से जूझ रही है। 90 के दशक के रेट्रो माहौल को बखूबी दिखाने वाली इस सीरीज में क्रिस्टल का किरदार ग्लैमर, दर्द और संघर्ष का मिश्रण है। क्रिस्टल ने कहा कि इस सीरीज की सबसे खास बात उसका पुराना दौर है। उन्होंने बताया कि 1990 का समय फैशन और स्टाइल का गोल्डन पीरियड था, जो आज भी लोगों को आकर्षित करता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि इस भूमिका के लिए उन्हें उस समय की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर से प्रेरणा मिली। उनके मुताबिक, “करिश्मा कपूर सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं थीं, बल्कि उस दौर की लड़कियों के लिए एक स्टाइल आइकॉन और रोल मॉडल थीं। उनका फैशन, उनकी मौजूदगी – सब कुछ एकदम परफेक्ट था। अगर आज 2025 में भी मैं करिश्मा की वॉर्डरोब से कुछ पहन लूं, तो वह आज के फैशन में भी फिट बैठेगा।” ‘फर्स्ट कॉपी’ की कहानी सिर्फ शोहरत की दुनिया नहीं दिखाती, बल्कि उसके पीछे की कड़वी सच्चाई को भी उजागर करती है। क्रिस्टल का मानना है कि उस दौर की चमक-धमक के पीछे कई ऐसी कहानियां छिपी थीं जो आज भी प्रासंगिक हैं। वॉकमैन बेचने से लेकर ‘फर्स्ट कॉपी’ के जरिए पैसा और शोहरत कमाने तक आरिफ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है। सीरीज में गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, मियांग चेंग, आशी सिंह और रजा मुराद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘फर्स्ट कॉपी’ का रेट्रो बैकड्रॉप, दिलचस्प किरदार और वास्तविक मुद्दे इसे दर्शकों के बीच खास बना रहे हैं। इस सीरीज में मुनव्वर फारुकी भी एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह आरिफ नाम के एक तेज-तर्रार लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी जिंदगी के संघर्षों से निकलकर फिल्म पाइरेसी की दुनिया में कदम रखता है। सुदामा/ईएमएस 04 जुलाई 2025