मनोरंजन
06-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सुपर स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर एक खास योजना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर कभी भी एक साथ मंच साझा नहीं करेंगे। ‘वॉर 2’ में पहली बार ऋतिक और एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, और मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक इस भिड़ंत का पहला अनुभव सिर्फ सिनेमाघर में ही लें। एक सूत्र के मुताबिक, “फिल्म के प्रचार में दोनों स्टार्स किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रमोशनल वीडियो या इवेंट में साथ नहीं दिखेंगे। वायआरएफ की मंशा है कि दर्शक सबसे पहले बड़े पर्दे पर इनकी टक्कर का मजा लें और उसके बाद ही इन्हें किसी दोस्ताना माहौल में देखें।” यह रणनीति वायआरएफ के पिछले प्रचार अभियानों की तरह ही रहस्यमय और दिलचस्प है। 2019 में रिलीज़ हुई ‘वॉर’ के दौरान भी कुछ ऐसा ही किया गया था। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ प्रमोशन के दौरान एकसाथ कहीं नजर नहीं आए थे और फिल्म की सफलता के बाद ही वे पहली बार एक ही मंच पर दिखे। इसी तरह ‘पठान’ के प्रमोशन में शाहरुख खान ने कोई प्रेस इवेंट नहीं किया, बल्कि सिर्फ सोशल मीडिया के लिए कुछ वीडियो शूट किए थे। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। सूत्र बताते हैं कि वायआरएफ का फोकस हमेशा अपने प्रोजेक्ट्स की कहानी और सरप्राइज एलिमेंट्स को सुरक्षित रखने पर होता है। यही वजह है कि वे ‘नो इंटरव्यू पॉलिसी’ जैसे नियम अपनाते हैं ताकि कलाकार प्रमोशन के दौरान स्क्रिप्ट से जुड़ी कोई अहम जानकारी न खोल दें। ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में आईमैक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा बन रही हैं और उनके किरदार को अब तक के सबसे खतरनाक अवतार में दिखाने की तैयारी है। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म ना सिर्फ बड़े स्तर पर बनाई जा रही है, बल्कि इसके प्रचार की रणनीति भी दर्शकों की जिज्ञासा और उत्साह को बनाए रखने के लिए बेहद अनोखी और सोच-समझकर तैयार की गई है। बता दें कि यशराज फिल्म्स (वायआरएफ) अपने स्पाय यूनिवर्स की फिल्मों के प्रमोशन के लिए हमेशा से दिलचस्प और हटकर रणनीतियां बनाता रहा है। सुदामा/ईएमएस 06 जुलाई 2025