मनोरंजन
06-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपना नया म्यूजिक सिंगल ‘बेपनाह’ लॉन्च कर दिया है। इस गाने के बारे में इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर ने लिखा, “अपने डांसिंग शूज़ पहन लो, बेपनाह आउट हो गया है!” उनके इस पोस्ट ने फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया। गाने को मिली प्रतिक्रिया से साफ है कि लोग इस परफॉर्मेंस को हाथोंहाथ ले रहे हैं। ‘बेपनाह’ सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि एक शानदार ऑडियो-विजुअल अनुभव है। डीआरजे रिकॉर्ड्स के तहत रिलीज़ हुए इस सिंगल को अवितेश श्रीवास्तव ने कंपोज किया है और मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीज़र ने इसके डांस स्टेप्स को डिजाइन किया है। हालांकि गाने की सबसे बड़ी यूएसपी है खुद टाइगर श्रॉफ जिनकी एनर्जी, परफेक्शन और चार्म ने इसे एक यादगार परफॉर्मेंस में बदल दिया। गाने में टाइगर की गायकी के साथ उनकी शानदार कोरियोग्राफी भी देखने लायक है। उनकी मूवमेंट पर पकड़, लय में सटीकता और करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस ने फैंस को प्रभावित कर दिया है। उन्होंने अपने आदर्श माइकल जैक्सन से प्रेरित होकर स्टाइलिश और धारदार डांस स्टेप्स पेश किए हैं, जो हर बीट के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। पहले जारी हुए टीज़र ने इसके बारे में इशारा दिया था, लेकिन फुल वीडियो ने दिखा दिया कि यह परफॉर्मेंस किसी बड़े इंटरनेशनल पॉप कॉन्सर्ट या एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म के सीन से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर टाइगर के प्रशंसक ‘बेपनाह’ को एक एंटरटेनमेंट फुल-पैकेज बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ सिर्फ एक एक्शन हीरो नहीं हैं बल्कि भारत के उन गिने-चुने सितारों में से हैं जो सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग को एक साथ लेकर आते हैं। उनके इस नए गाने ने यह साबित कर दिया है कि वो महज स्टार नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण परफॉर्मर हैं। जैसे-जैसे ‘बेपनाह’ के व्यूज और लाइक्स बढ़ रहे हैं, यह साफ हो रहा है कि टाइगर ने सिर्फ एक गाना रिलीज़ नहीं किया सुदामा/ईएमएस 06 जुलाई 2025