मनोरंजन
04-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का पाकिस्तान में जबरदस्त स्वागत हुआ है। यह फिल्म भारत में विवादों के कारण रिलीज नहीं हुई। पाकिस्तान में फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जिससे यह वहां भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ के नाम था, जिसे ‘सरदार जी 3’ ने पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं। इसी वजह से भारत में इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी और बॉयकॉट की मांग उठी। भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हुआ है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म के ट्रेलर में हानिया आमिर के दिखने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध तेज हो गया और इसे देश में रिलीज न करने की मांग होने लगी। विरोध इतना बढ़ा कि भारत में इस फिल्म की रिलीज रोक दी गई। दिलजीत दोसांझ ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम अटैक से पहले ही हो चुकी थी। उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इस फिल्म में बहुत ज्यादा पैसा लग चुका है और अब फिर से शूट करना या फिल्म को रोक देना मुमकिन नहीं है। हालांकि उनकी यह दलील भारत में कई लोगों को पसंद नहीं आई। कुछ भारतीय सिंगर्स, जिनमें गुरु रंधावा और मीका सिंह का नाम सामने आया, उन्होंने बिना दिलजीत का नाम लिए इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की। भारत में रिलीज न होने के बावजूद पाकिस्तान में फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। वहां के सिनेमाघरों में पहले दिन ही बड़ी भीड़ उमड़ी और इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब मिल गया। पाकिस्तान में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह मुद्दा छाया रहा। पाकिस्तानी लोग भारत में हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कुछ लोग इसे लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 04 जुलाई 2025