04-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना पुलिस ने एक मोबाइल धारक के खिलाफ कारोबारी को सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनकर धमकी दिये जाने का मामला कायम किया है। अज्ञात आरोपी कारोबारी को उसके मोबाइल नंबर पर जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह बनकर चैट कर धमकी देते हुए मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा था। घबराए व्यक्ति ने कोर्ट सहित पुलिस में भी इस मामले की जानकारी दी थी। जांच के बाद आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओ का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि अरेरा कॉलोनी में रहने वाले सौरभ अरोरा पिता नरेंद्र पाल अरोरा (41) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वे निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, वहीं उनके पिता कारोबारी है। बीते कई दिनो से उनके पिता के मोबाइल पर अनजान मोबाइल नंबर के धारक द्वारा खुद को सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बनकर बार-बार मैसेज आ रहे थे। वह इस तरह के मैसेज भेजता जिससे उन्हें अपने प्रभाव में रख सके। यह घटनाक्रम दिसंबर, 2024 से जारी था। इस बात से वे काफी घबरा गए, तब कारोबारी के बेटे ने परिचितो से सलाह के बाद इसकी जानकारी लिखित रुप से सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को भी दी। वहीं पुलिस ने शिकायत की जॉच के बाद मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक यह घटना योजना बनाकर की गई है। आरोपी की कारोबारी की बेटी से दोस्ती थी, बाद में बेटी ने उससे बात करना बंद कर दिया। इस पर वह उसके परिवार को इस तरह मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा। सूत्र बताते है की पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर टेलीकॉम कंपनी से जानकारी लेते हुए मैसैज भेजने वाले मोबाइल धारक की जानकारी जुटा ली है। और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जुनेद / 4 जुलाई