मनोरंजन
05-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। आजकल टीवी पर महिला-केंद्रित शोज की संख्या और लोकप्रियता बढ़ी है, जो एक सकारात्मक बदलाव है। पहले फिल्मों में अक्सर महिलाओं के किरदार केवल सजावटी होते थे और उनकी कोई ठोस पहचान या कहानी में गहराई नहीं होती थी।यह कहना है टेलीविजन अभिनेत्री नायरा बनर्जी का। नायरा बनर्जी ने छोटे पर्दे पर कहानियों के बदलते नजरिए और जेंडर इक्वैलिटी पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति बदल गई है और खासकर टीवी पर महिलाएं लीड रोल में नजर आती हैं, कहानियां उनके नजरिए से कही जाती हैं और उन्हें ताकतवर दिखाया जाता है। लेकिन नायरा मानती हैं कि इसकी वजह से पुरुष किरदार कभी-कभी पृष्ठभूमि में चले जाते हैं और यह भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार और जिंदगी दोनों जेंडर के साझा अनुभवों और भावनाओं से बनते हैं, इसलिए असली और सच्ची कहानियां वही हैं जो दोनों के नजरिए और भावना को बराबरी से जगह दें। नायरा ने एक इंटरव्यू में कहा कि परिवार और अच्छी कहानियां दोनों की भागीदारी से बनती हैं और दोनों की भावनाएं मायने रखती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि टीवी पर महिलाओं को अब ज्यादा तवज्जो दी जा रही है, जो जरूरी भी था, लेकिन कहानियों में पुरुष किरदारों को भी बराबरी का महत्व देना चाहिए। नायरा ने बताया कि आज भी समाज में ऐसी कई कहानियां हैं जहां दोनों के अनुभव जुड़े होते हैं और दर्शकों को वही कहानियां सबसे ज्यादा अपील करती हैं जो ईमानदारी से दोनों पक्षों को दिखाती हैं। उन्होंने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मैं तेरी हूं’ के बारे में भी बताया। नायरा ने कहा कि इस गाने के बोल उन्हें बेहद पसंद आए थे। छह महीने पहले उन्होंने यह गाना पहली बार सुना था और तभी उन्हें यह बहुत अच्छा लगा था लेकिन तब वे दूसरी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी थीं और शूटिंग नहीं कर पाईं। बाद में जब यह प्रोजेक्ट दोबारा उनके पास आया तो उन्होंने बिना देर किए हां कर दी। यह गाना अहान ने लिखा और गाया है। सच्चे प्यार की बात करते हुए नायरा ने कहा कि आज के दौर में सबसे जरूरी है आत्म-प्रेम और अपनी मानसिक और शारीरिक शांति बनाए रखना। उन्होंने कहा कि उन्हें प्यार और शादी का आइडिया बहुत पसंद है जिसमें दो लोग मिलकर अपनी जिंदगी बनाते हैं और दोस्ती के साथ एक-दूसरे के साथ बूढ़े होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसा सच्चा प्यार आज भी दुनिया में मौजूद है। सुदामा/ईएमएस 05 जुलाई 2025