मनोरंजन
05-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी बेबाकी और हाजिरजवाबी के लिए बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर जाने जाते हैं। आजकल वह अपने पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में उनके फिल्मी दोस्तों द्वारा कई बार करण के वॉट्सऐप ग्रुप का जिक्र हो चुका है। अब करण जौहर ने खुद इस रहस्यमयी ग्रुप को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। हाल ही में एक शो में करण जौहर पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत कर रहे थे। शो के दौरान दर्शकों में से एक ने उनसे पूछा कि क्या वह बॉलीवुड के सबसे दिलचस्प वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्य हैं, और क्या कभी उस ग्रुप की बातचीत को लेकर कोई फिल्म या किताब लिखने का विचार आया है? इस सवाल पर करण पहले तो थोड़े चौंके, फिर हंसते हुए कहा, “अगर किसी को मेरे और मेरे फिल्मी बिरादरी वाले ग्रुप का एक्सेस मिल गया तो मुझे लंदन भागना पड़ेगा। हम अपने शहर में भी नहीं रह पाएंगे।” करण ने इस ग्रुप की बातचीत के बारे में और खुलासा करते हुए कहा, “ये बातचीत बहुत कैंडिड होती हैं, बहुत ईमानदार और कभी-कभी तो चल रहे माहौल पर आधारित चुगलखोरी भरा एनालिसिस भी होता है। हम उस ग्रुप में फैशन क्रिटिक्स भी बन जाते हैं और मूवी क्रिटिक्स भी। हर मुद्दे पर चर्चा होती है और हर किसी की कोई न कोई राय जरूर होती है। खास बात ये है कि उस ग्रुप में कोई भी बेझिझक अपनी राय रख सकता है।” करण के इस बयान ने साफ कर दिया कि बॉलीवुड के भीतर कितनी चटपटी और खुलकर चर्चा करने वाली बातचीत होती है, जो कभी-कभी सार्वजनिक हो जाए तो बड़ा विवाद बन सकती है। सुदामा/ईएमएस 05 जुलाई 2025