नई दिल्ली (ईएमएस)। हॉनर कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन हानर एक्स9सी 5जी के लॉन्च की तारीख तय कर दी है। यह फोन आगामी 7 जुलाई को लांच किया जाएगा। फोन में खास ट्रिपल-रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी है, जो नमी, धूल और गिरने से सुरक्षा देती है। इसका 7.98एमएम का अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल और 3 डी प्रोटेक्शन डिजाइन इसे मजबूत और स्टाइलिश बनाता है। एसजीस सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी इसे प्रीमियम फील देता है। कैमरा इसकी बड़ी खासियत है। इसमें 108 एमपी का एआई कैमरा सिस्टम है, जो ओआईएस और ईआईएस सपोर्ट करता है। एआई मोशन सेंसिंग, एआई इरैजर और हाई-रेज मोड जैसे फीचर्स फोटोग्राफी को शानदार बनाते हैं। फोन हॉनर के मैजिकओएस 9.0 पर चलता है, जो एंड्राएड 15 पर आधारित है। डिस्प्ले भी दमदार है। 6.78-इंच का कर्व्ड अमोलेड स्क्रीन 1.5के रेजॉल्यूशन और 120एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 3840एचझेड पीडब्ल्यूएम डिमिंग और टीयूवी हयेनलेंड सर्टिफिकेशन आंखों को आरामदेह अनुभव देते हैं। फोन में 6600 एमएएच सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलेगा। कलर ऑप्शंस में टाइटेनियम ब्लैक और जाडे श्यान शामिल हैं। बिक्री 12 जुलाई से अमेजन पर शुरू होगी।यह फोन अमेजर.इन पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। ब्रांड ने इसके शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के चलते इसे मिड-प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत दावेदार बताया है। सुदामा/ईएमएस 05 जुलाई 2025