व्यापार
05-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। जून 2025 में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने 5,53,963 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। कंपनी की बिक्री का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्थिर मांग के चलते कंपनी ने जून में 3.94 लाख वाहन रजिस्ट्रेशन दर्ज किए। कंपनी को उम्मीद है कि मानसून और आगामी त्योहार सीजन में यह मांग और बढ़ेगी। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हीरो की वीडा ब्रांड ने 7,178 यूनिट्स की डिलीवरी की और 7,665 रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए। वीडा वीएक्स2 मॉडल को बदलते भारत का स्कूटर कहा जा रहा है, जिसमें बैटरी-एज-अ-सर्विस सुविधा ग्राहकों को किफायती पे-पर-किलोमीटर मॉडल देती है। प्रीमियम सेगमेंट में हीरो ने हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी कर भारत में नई हाई-एंड बाइक्स लॉन्च की हैं। इसमें एच-डी एक्स 440 (रुपए 2.39 लाख) से लेकर सीवीओ रोड ग्लाइड (रुपए 42.30 लाख) तक मॉडल शामिल हैं, जिससे प्रीमियम ग्राहकों को भी आकर्षित किया गया है। निर्यात मोर्चे पर भी हीरो ने शानदार प्रदर्शन किया। जून 2025 में कंपनी ने 28,827 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है (12,032 यूनिट्स)। सुदामा/ईएमएस 05 जुलाई 2025