नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में टीवीएस कंपनी ने जून 2025 में भी सेगमेंट को टॉप किया है। जून महीने में कुल 1,05,282 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके, जो पिछले साल जून 2024 में 80,003 यूनिट थी। यह 32 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ अब तक का सबसे बेहतरीन जून साबित हुआ है। खास बात यह रही कि टीवीएस आईक्यूब ने लगातार तीसरे महीने नंबर-1 पोजीशन बनाए रखी। वाहन पोर्टल के 1 जुलाई 2025 के डेटा के मुताबिक, अकेले जून में आईक्यूब की 25,274 यूनिट बिकीं। जून में टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने कुल बिक्री का 95 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया, जिसमें टीवीएस, बजाज, ओला और एथर जैसी टॉप-4 कंपनियों की संयुक्त बिक्री 82,979 यूनिट रही। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बीच, टीवीएस ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का नया 2.2केडब्ल्यूएच वैरिएंट भी पेश किया है। इसमें 2.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है जो बीएलडीसी हब-माउंटेड मोटर को पावर देता है और 4.4केडब्ल्यू पावर व 33 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है। ऑटोकार इंडिया के रियल-वर्ल्ड टेस्ट में इसने 76.4 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर भी है। हल्का 110 किलोग्राम वजन और बैटरी-फ्रेंडली मोटर इसे कुशल बनाते हैं। ईको मोड में स्पीड 45 किमी/घंटा तक सीमित रहती है, जबकि पावर मोड में बेहतर एक्सेलेरेशन के साथ थोड़ी ज्यादा बैटरी खपत होती है। यह आईक्यूब लाइनअप का सबसे किफायती मॉडल है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। सुदामा/ईएमएस 05 जुलाई 2025