व्यापार
05-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टीवीएस मोटर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज आईक्यूब में नया वैरिएंट आईक्यूब 3.1 पेश किया है। आईक्यूब की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। नए 3.1 वैरिएंट के आने से अब आईक्यूब लाइनअप में कुल छह वैरिएंट हो गए हैं। इसमें 3.1केडब्ल्यूएच क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी आईडीसी सर्टिफाइड रेंज 121 किलोमीटर बताई गई है। यह वही बोस्क की हब-माउंटेड मोटर इस्तेमाल करता है जो अन्य आईक्यूब मॉडलों में मिलती है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि इसकी दावा की गई टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो हाई-स्पेक एसटी मॉडल के बराबर है। स्कूटर का वजन भी सिर्फ 116.8 किलोग्राम है, जो इसे बाकी अधिकांश आईक्यूब वैरिएंट्स से हल्का बनाता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसका 0 से 80प्रतिशत एसओसी चार्जिंग समय 2 घंटे 45 मिनट से 4 घंटे 30 मिनट के बीच रहने की उम्मीद है, हालांकि इसके सटीक आंकड़े फिलहाल टीवीएस की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं। फीचर्स के मामले में इसमें कोई बदलाव नहीं है और इसमें 32 लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज, कलर टीएफटी डिस्प्ले, फ्रंट डिस्क ब्रेक, पिलियन बैकरेस्ट और डुअल-टोन कलर ऑप्शन जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। आईक्यूब 3.1 को पांच आकर्षक रंगों व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, कॉपर/बेज और ब्लू/बेज में पेश किया गया है। यह नया वैरिएंट बेस आईक्यूब 2.2 (करीब 1.01 लाख रुपये) और 3.5 (करीब 1.31 लाख रुपये) के बीच की कीमत में आएगा। सुदामा/ईएमएस 05 जुलाई 2025