नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के करोल बाग में शाम विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अजमल खान रोड पर स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ, जहां किराने और कपड़ों का सामान बिकता है। आग की सूचना शाम 6:44 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग ने तुरंत छह गाड़ियां मौके पर भेजीं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। आग के दौरान 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह लिफ्ट में फंस गए थे। पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन टीमों की संयुक्त बचाव कार्रवाई के दौरान उनका शव लिफ्ट में मिला। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धीरेंद्र पिछले पांच साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे और करोल बाग में एक पीजी में रहते थे। इसके अलावा, एक और शव बरामद हुआ, जो पूरी तरह जल चुका है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/ जुलाई /2025